बहोरवा-बेलडाबर पथ के पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए युसुफ ने सौंपा ज्ञापन

प्राक्कलन की स्वीकृति के लिए युसुफ ने सौंपा ज्ञापन

By Dipankar Shriwastaw | July 17, 2025 6:08 PM
feature

विधायक ने विभागीय मंत्री व मुख्य सचिव से मुलाकात कर दिया ज्ञापन महिषी. पिछले सात वर्षों से लंबित रोड नंबर 17 के बहोरवा से झाड़ा, सिसौना बेलडाबर तक जाने वाली सड़क के पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति व बिहार विधानसभा चुनाव से पूर्व निर्माण कार्य शुरू कराये जाने क़ो लेकर सिमरी विधायक युसुफ सलाहउद्दीन ने मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग व मुख्य सचिव क़ो ज्ञापन सौंपा है. विधायक ने अपने आवेदन में कहा है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण सड़क ना रहने से लोगों का आवागमन ठप पड़ जाता है व नारकीय जीवन जीने पर विवश होते हैं. वर्षों से विभागीय अनदेखी से क्षुब्ध ग्रामीणों ने पिछले लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया था. सदन में प्रश्न काल के दौरान कई बार मेरे द्वारा सड़क की मांग की गयी व विभागीय मंत्री के आश्वासन के बाद भी पुनरीक्षित प्राक्कलन क़ो अब तक स्वीकृति नहीं मिल पायी है. स्थानीय लोगों में आक्रोश चरम पर है. अगर शीघ्र कार्य क़ो स्वीकृति नहीं मिली व निर्माण की पहल नहीं हुई तो विधानसभा चुनाव में भी मत के बहिष्कार की संभावना प्रबल है. युसुफ ने बताया कि विभागीय मंत्री व मुख्य सचिव ने जल्द हीं कार्य की स्वीकृति का भरोसा दिलाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version