Samastipur News:मुजफ्फरपुर समेत 10 स्टेशन समस्तीपुर रेल मंडल में शामिल

समस्तीपुर रेल मंडल के गठन के बाद 29 जुलाई समस्तीपुर रेल मंडल के लिए ऐतिहासिक बन गया.

By Ankur kumar | July 29, 2025 5:59 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के गठन के बाद 29 जुलाई समस्तीपुर रेल मंडल के लिए ऐतिहासिक बन गया. रेलवे ने निर्णय लेते हुए रामदयालु के 50 किलोमीटर के पास से रेलखंड को समस्तीपुर रेल मंडल में ट्रांसफर कर दिया है. ऐसे में मुजफ्फरपुर जंक्शन सहित 10 स्टेशन अब समस्तीपुर रेल मंडल के हिस्से में चले आये हैं. आगामी 1 सितंबर से नई व्यवस्था प्रभावी होगी. जिसके बाद इस रेलखंड का पूरा कंट्रोल सोनपुर की जगह समस्तीपुर रेल मंडल करेगा. रेलमंत्री ने कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन को समस्तीपुर रेल मंडल में घोषित करने का फैसला किया था. इसके बाद यह निर्णय अब लागू होगा. रेलवे ने 28 जुलाई को इसके लिये गजट का प्रकाशन भी कर दिया है. मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच नई क्षेत्राधिकार सीमा मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच किलोमीटर 50 पर होगी. इसके फलस्वरूप मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, सिलौत, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, खुदीराम बोस पूसा एवं कर्पूरीग्राम स्टेशन सोनपुर मंडल से समस्तीपुर मंडल में स्थानांतरित हो जायेंगे. सोनपुर और समस्तीपुर मंडल के बीच मुजफ्फरपुर-कपरपुरा स्टेशनों पर किलोमीटर 92.800 पर, मुजफ्फरपुर-जुब्बा सहनी स्टेशनों पर किलोमीटर 0.744 पर और समस्तीपुर-कर्पूरीग्राम स्टेशनों पर किलोमीटर 36.820 पर मौजूदा क्षेत्राधिकार सीमाएं समाप्त समझी जायेगी. क्योंकि यह सीमा समस्तीपुर मंडल के क्षेत्राधिकार में ही आयेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version