Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के जितवारपुर कुम्हिरा गांव में रविवार की दोपहर एनसीएमएल गोदाम के समीप माल वाहक ट्रक के धक्का से 11 हजार वोल्ट का तार एवं पोल टूट गया. बिजली का खम्भा टूटते ही शॉर्ट सर्किट की वजह से ब्लास्ट किया. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. बिजली के पोल एवं ताड़ टूटने से लोग बाल-बाल बचे. लोगों ने बताया कि ट्रक अनाज लेकर यहां गोदाम में खाली करने आया था. गाड़ी को आगे पीछे कर रहा था कि अचानक पोल से जा टकराया. सहायक विद्युत अभियंता ने बताया कि बिजली का खंभा टूटने की सूचना मिली है जिसके बाद शॉर्ट डाउन ले लिया गया है. जल्द ही मरम्मत का काम कर पुनः बिजली बहाल कर दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें