Samastipur News:वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा से 1175 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम

महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम कहा जाने वाला योजना हर वित्तीय वर्ष में ग्रामीण परिवारों के व्यस्क सदस्यों को सौ दिन अकुशल मजदूरी वाले काम की गारंटी देता है.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 11:02 PM
feature

समस्तीपुर : सौ दिन काम की गारंटी पर मनरेगा खड़ा नहीं उतर रहा है.महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम कहा जाने वाला योजना हर वित्तीय वर्ष में ग्रामीण परिवारों के व्यस्क सदस्यों को सौ दिन अकुशल मजदूरी वाले काम की गारंटी देता है. लेकिन धरातल पर यह योजना पूरी तरह खड़ा नहीं उतर पा रहा है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में मनरेगा से 1175 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला है. हालांकि गत वित्तीय वर्ष की तुलना में स्थिति में बहुत सुधार हुआ है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 995 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला था. वहीं वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्थिति थोडी अच्छी रही. इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा से 1431 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला था. वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में स्थिति खराब रही. इस वित्तीय वर्ष में मनरेगा से महज 614 हाउसहोल्ड को ही सौ दिन काम मिल पाया था. वहीं ताजपुर और मोरवा प्रखंड में मनरेगा से एक भी हाउसहोल्ड को सौ दिन काम नहीं मिल पाया था. विदित हो इस योजना के आने के बाद कई उम्मीदें जगी थी. मजदूरों को लगा था कि उन्हें अब घर बैठे हर दिन काम मिलेंगे. काम के तलाश में उन्हें अपना घर परिवार छोड़कर पलायन नहीं करना पड़ेगा. लेकिन उनका यह सपना पूरी तरह सच नहीं हो सका. काम की तलाश में उन्हें प्रदेश जाना ही पड़ रहा है.

विभूतिपुर प्रखंड में सबसे अधिक 200 हाउसहोल्ड परिवार को मिला सौ दिन काम

जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में सबसे अधिक 200 हाउसहोल्ड को विभूतिपुर प्रखंड में सौ दिन काम मिला है. वहीं कल्याणपुर में 184 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला है. शिवाजीनगर प्रखंड में 117 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला है. वहीं दलसिंहसराय में महज चार हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला है, वहीं मोहनपुर प्रखंड में महज आठ हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला है. बिथान प्रखंड में 22 हाउसहोल्ड, हसनपुर प्रखंड में 103 हाउसहोल्ड, खानपुर प्रखंड में 62 हाउसहोल्ड, मोहिउद्दीननगर प्रखंड में 26 हाउसहोल्ड, मोरवा प्रखंड में 97 हाउसहोल्ड, पटोरी प्रखंड में 30 हाउसहोल्ड, पूसा प्रखंड में 12 हाउसहोल्ड, रोसड़ा प्रखंड में 67 हाउसहोल्ड, सरायरंजन प्रखंड में 58 हाउसहोल्ड, सिंघिया में 42 हाउसहोल्ड, समस्तीपुर प्रखंड में 13 हाउसहोल्ड, ताजपुर प्रखंड में 10 हाउसहोल्ड, उजियारपुर प्रखंड में 33 हाउसहोल्ड, विद्यापतिनगर प्रखंड में 29 हाउसहोल्ड तथा वारिसनगर प्रखंड में 59 हाउसहोल्ड को सौ दिन काम मिला.
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version