Samastipur News:मूसेपुर व गोविंदपुर खजुरी में 14 घर जले, महिला झुलसी

थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ मूसेपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों के घर जल गये

By PREM KUMAR | March 18, 2025 10:29 PM
an image

कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. इसमें नगर निगम क्षेत्र के वार्ड आठ मूसेपुर गांव में आग लगने से एक ही परिवार के नौ लोगों के घर जल गये. इसमें घर में रखे सभी सामान जल कर राख हो गये. पीड़ितों में शत्रुघ्न राय, लक्ष्मण राय, भरत राय, मुकेश कुमार, मोहन राय, राजेश राय, गंगा राय उर्फ बबलू राय, अर्जुन राय शामिल हैं. इसमें शत्रुघ्न राय व अर्जुन राय के पशु शेड में बंधा चार गाय समेत कई पशुओं की झुलस कर मौत हो गई. गाय बचाने गयी शत्रुघ्न राय की पत्नी नागो देवी झुलस कर आंशिक रूप से जख्मी गयी. स्थानीय क्लीनिक में इलाज जारी है. अग्निशामक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. दूसरी ओर गोविंदपुर खजूरी वार्ड चार के श्रीनारायण दास, कृष्णा देवी, सीमा देवी, राजेश दास, अवधेश दास का घर जल कर राख हो गया. सीओ शशिरंजन ने बताया कि राजस्व पदाधिकारी जयनंदन प्रसाद को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version