Samastipur News:शाहपुर पटोरी : बिहार की अंडर-20 फुटबॉल टीम के 18 खिलाड़ियों का चयन किया गया है. आचार्य नरेन्द्र देव महाविद्यालय के परिसर में चलाये जा रहे 15 दिवसीय फुटबॉल शिविर के समापन से पहले टीम की घोषणा कर दी गयी. स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की टीम का चयन किया गया. 18 सदस्यीय टीम में मोहम्मद शाहनवाज बेगूसराय,आकाश कुमार सिंह कैमूर, हर्षित सिंह बेगूसराय, निखिल कुमार मुंगेर, विवेक कुमार गोपालगंज, किशन पटेल समस्तीपुर, रॉय कुमार बेगूसराय, सुजल कुमार पटना, जहान सिंह पश्चिम चंपारण, मोहम्मद शादीक रहमान खगड़िया, मोहम्मद नसीम खान बक्सर, ऋषभ सिंह भोजपुर, विश्वजीत कुमार पूर्वी चंपारण, विजय हेंब्रम बांका, सुशांत कुमार समस्तीपुर, सीतांश प्रजापति मुजफ्फरपुर, साकिब आलम पटना और अह्मर इस्लाम मुजफ्फरपुर के नाम शामिल हैं. जानकारी देते हुए उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह ने बताया कि चयनित खिलाड़ी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. मौके पर रमन कुमार सिंह, श्याम लाल सिंह, पूर्व मुखिया मोहन ठाकुर, हरेराम पटेल, आदित्य कुमार लाला आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें