Samastipur News:जल श्रमिक संघ के जिला सम्मेलन में 21 सदस्यीय कमेटी गठित

बिहार राज्य जल श्रमिक संघ की जिला इकाई का प्रथम जिला सम्मेलन शनिवार को कल्याणपुर स्थित शहीद भगत सिंह पुस्तकालय सभागार में सम्पन्न हुई.

By PREM KUMAR | July 12, 2025 10:41 PM
an image

Samastipur News:विभूतिपुर: बिहार राज्य जल श्रमिक संघ की जिला इकाई का प्रथम जिला सम्मेलन शनिवार को कल्याणपुर स्थित शहीद भगत सिंह पुस्तकालय सभागार में सम्पन्न हुई. अध्यक्षता पूर्व मुखिया रामबालक साहनी एवं रामविलास साहनी ने संयुक्त रूप से की. सम्मेलन को संबोधित करते हुए संघ के महासचिव राम बालक साहनी ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जल श्रमिकों की स्थिति दिनानुदिन बद से बदतर होती जा रही है. उन्होंने कहा कि जबतक संगठन को मजबूत नहीं बनाया जाएगा. तबतक इस वर्ग का कल्याण संभव नहीं है. संगठन और संघर्ष के बल पर ही इस वर्ग के हित में सोचने को लेकर सरकार को विवश कराया जा सकता है. सीटू के राज्याध्यक्ष गणेश शंकर सिंह ने कहा कि इस संगठन को उनके संघ का समर्थन है. उनके हर आंदोलन में उनके साथ है जिससे जल श्रमिकों को उनका हक दिलाया जा सके. सम्मेलन में 21 सदस्यी जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसमें जिलाध्यक्ष उमेश प्रसाद साहनी, उपाध्यक्ष रामबालक साहनी, लालो देवी, जिला सचिव छोटन कुमार साहनी, संयुक्त सचिव रंजीत साहनी रामप्रीत साहनी, कोषाध्यक्ष मंटू साहनी के अलावा जिला कार्यसमिति सदस्य के लिए मिस्टर सहनी, टीकू सहनी, सुधीर साहनी, संतोष साहनी, कुंवर प्रसाद साहनी, सुरेंद्र प्रसाद सहनी, रामविलास साहनी, कार्तिक सहनी, महाराणा सहनी चुने गये. मौके पर सीटू के जिला सचिव मनोज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष रघुनाथ राय, विद्यानंद विद्यार्थी, दिलीप साहनी, बंटी साहनी आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version