Accident news from Samastipur:समस्तीपुर : जिले में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक सड़क दुर्घटना में 562 लोगों की जान चली गयी है. जिला परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात वाहन की ठोकर यानि हिट व रन मामले में 212 लोगों की जान गयी है. हिट व रन मामले में दुर्घटना वाले वाहन का पता नहीं चल पाता है. ये वाहन ठोकर मारकर फरार हो गये हैं. इन मामलों में जिला परिवहन विभाग की ओर से मृतक को मुआवजा दिये जाने का प्रावधान है. वहीं ट्रैफिक थाना से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में मार्च 2024 से अप्रैल 2025 तक 350 लोगों की जान चली गयी है. जिले में सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिये सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाकर लोगों को जागरूक किया जाता है. ट्रैफिक नियम के पालन को लेकर ट्रैफिक थाना भी बनाये गये हैं. इसके बाद भी लोग ट्रैफिक नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन कर रहे हैं. सड़कों पर वाहन बेतरतीब ढंग से चलाये जाते हैं. वाहनों की गति भी अनियंत्रित रहती है. बड़े वाहनों के साथ-साथ बाइक, टेंपो वाले भी बहुत अनियंत्रित गति से वाहन चलाते हैं. वाहन चालक जिधर से जगह मिलता है, उधर ही वाहन घुसा देते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें