Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी चौक पर शनिवार को ऐतिहासिक नवमी ”खाली चौकी” का आयोजन हुआ. मुजाहिद उल इस्लाम मोहर्रम कमेटी मुसरीघरारी की देखरेख में प्रशासनिक सहयोग से संपन्न हुआ. इसमें गंगापुर, फतेहपुर वाला, लाटवसेपुरा, रुपौली, बरबट्टा, नगर पंचायत मुसरीघरारी आदि से लगभग 22 अखाड़ों ने हिस्सा लिया. विभिन्न दिशाओं से अखाड़ों के जुलूस चौक की ओर बढ़ने लगे. खिलाड़ियों ने चौक पर पहुंच कर परंपरागत हथियारों के शानदार करतबों का प्रदर्शन किया. मौके पर अध्यक्ष नसीम अब्दुल्लाह, प्रधान महासचिव मो. साहेब जान, कोषाध्यक्ष हाजी मो. फिरोज, असरार दानिश, अताउर रहमान, गुलाब कैसर, शहादत हुसैन, मो. नौशाद, दानिश कमाल, रजाउल हक, अब्दुल कुद्दूस, मो. रिजवान, अब्दुल हकीम, मो. राजा, आदिल रफी, मो. आबिद, मो. आमिर, मो. हामीद, मो. कलाम, हम्माद दानिश आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें