Samastipur News:मुसरीघरारी में 22 अखाड़ों ने लिया ”खाली चौकी” में हिस्सा

मुसरीघरारी चौक पर शनिवार को ऐतिहासिक नवमी 'खाली चौकी' का आयोजन हुआ.

By ABHAY KUMAR | July 5, 2025 6:12 PM
feature

Samastipur News: सरायरंजन : मुसरीघरारी चौक पर शनिवार को ऐतिहासिक नवमी ”खाली चौकी” का आयोजन हुआ. मुजाहिद उल इस्लाम मोहर्रम कमेटी मुसरीघरारी की देखरेख में प्रशासनिक सहयोग से संपन्न हुआ. इसमें गंगापुर, फतेहपुर वाला, लाटवसेपुरा, रुपौली, बरबट्टा, नगर पंचायत मुसरीघरारी आदि से लगभग 22 अखाड़ों ने हिस्सा लिया. विभिन्न दिशाओं से अखाड़ों के जुलूस चौक की ओर बढ़ने लगे. खिलाड़ियों ने चौक पर पहुंच कर परंपरागत हथियारों के शानदार करतबों का प्रदर्शन किया. मौके पर अध्यक्ष नसीम अब्दुल्लाह, प्रधान महासचिव मो. साहेब जान, कोषाध्यक्ष हाजी मो. फिरोज, असरार दानिश, अताउर रहमान, गुलाब कैसर, शहादत हुसैन, मो. नौशाद, दानिश कमाल, रजाउल हक, अब्दुल कुद्दूस, मो. रिजवान, अब्दुल हकीम, मो. राजा, आदिल रफी, मो. आबिद, मो. आमिर, मो. हामीद, मो. कलाम, हम्माद दानिश आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version