Samastipur News:27 पीएम श्री विद्यालय में नहीं हो सकी वर्ग 6 से 8 के बच्चों की पढ़ाई

जिले के 27 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद पर अब पानी फिर रहा है.

By Ankur kumar | June 8, 2025 6:52 PM
feature

Samastipur News:समस्तीपुर : प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) योजना के तहत जिले के 27 माध्यमिक-उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इस सत्र से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं शुरू होने की उम्मीद पर अब पानी फिर रहा है. दो माह से अधिक चालू सत्र के बीत चुके हैं लेकिन अब तक गतिरोध व मार्गदर्शन के पेंच में आगे की कार्रवाई फंसी हुई है. चयनित पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन करने की प्रक्रिया जिला शिक्षा विभाग द्वारा पूरी नहीं की जा सकी है. विदित हो कि माह मार्च के अंतिम सप्ताह में पीएम श्री विद्यालय में मध्य विद्यालय को संविलियन कर जिस तरह से सूची जारी की गयी थी. उस पर सवाल खड़े करते हुए जिला शिक्षा विभाग को जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अभिभावकों ने कटघरे में खड़ा कर दिया था. जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व शिक्षकों ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शहर स्थित तिरहुत ऐकेडमी में मध्य विद्यालय मुसापुर, उच्च विद्यालय बढ़ौना में मध्य विद्यालय बढ़ौना, बीबीएन उवि रोसड़ा में मध्य विद्यालय मब्बी, बालिका उच्च विद्यालय पूसा से यूएमएस पूसा बाजार को टैग करने में पिक एंड चूज का इस्तेमाल किया गया है. विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की थी. बीईओ ने भी अपने मंतव्य के साथ डीपीओ एसएसए को पत्र भेज कर जानकारी दी. लेकिन कुछेक पेंच फंसने के बाद जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय को स्थिति से अवगत कराते हुए मार्गदर्शन मांगा था. लेकिन इसमें में भी विलंब होता देख डीईओ ने मामला राज्यस्तरीय बैठक में उठाया लेकिन इससे संबंधित बैठक अब तक नहीं आयोजित की गयी और गतिरोध बरकरार है. पीएम श्री विद्यालय योजना के तहत अब स्कूलों में छठी से बारहवीं तक की पढ़ाई शुरु होनी थी. नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू हो जानी थी लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी ””””मार्गदर्शन मिलने के उपरांत”””” की बात कह मौन बैठे हैं.

इन उमावि में किया गया मर्ज

जानकारी के मुताबिक जिले के विभूतिपुर प्रखंड में इंटर आरएच विद्यालय मिश्रौलिया से यूएमएस मिश्रौलिया, बिथान प्रखंड के पीएसपी उच्च विद्यालय पुसहो से कन्या मध्य विद्यालय बिथान, दलसिंहसराय प्रखंड के अशोक स्मारक उच्च विद्यालय बंघारा से बीएस बंघारा, छत्रधारी इंटर स्कूल दलसिंहसराय से यूएमएस ढेपुरा से टैग किया गया है. इसी प्रकार हसनपुर प्रखंड के बीएस उच्च विद्यालय आतापुर नकौनी से यूएमएस आतापुर, कल्याणपुर प्रखंड के डीपीजीसीपी बालिका विद्यालय कल्याणपुर चौक से यूएमएस कल्याणपुर प्रखंड, खानपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय हांसोपुर से मध्य विद्यालय हांसोपुर, मोहनपुर प्रखंड के गोनर दास उच्च विद्यालय बिनगामा से मध्य विद्यालय बिनगामा, मोहिउद्दीनगर प्रखंड के इंटर आरजेएसटी उच्च विद्यालय रासपुर पतसिया से मध्य विद्यालय पतसिया, एएनएस बालिका उच्च विद्यालय सुल्तानपुर से उर्दू मध्य विद्यालय मोहिउद्दीननगर से मर्ज किया गया है. वहीं मोरवा प्रखंड के बीआरआर उच्च विद्यालय मोरवा से बीएस मोरवा, पटोरी प्रखंड के जीबी उच्च विद्यालय शाहपुर पटोरी से मध्य विद्यालय चकसलेम कन्या, पूसा प्रखंड के इंटर किसान उच्च विद्यालय मोरसंड से यूएमएस मोरसंड बहादुरपुर, बालिका उच्च विद्यालय पूसा से यूएमएस पूसा बाजार, रोसड़ा प्रखंड के बीबीएन उच्च विद्यालय से यूएमएस मब्बी, बालिका उच्च विद्यालय रोसड़ा से जीएसएस रोसड़ा, समस्तीपुर प्रखंड के तिरहुत एकेडमी से मध्य विद्यालय मुसापुर, गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय से मध्य विद्यालय गोल्फ फिल्ड रेलवे कालोनी, सरायरंजन प्रखंड के इंटर गर्वनमेंट हर्षित उच्च विद्यालय अख्तियारपुर खजुरी से यूएमएस चकअहलेदाद खजुरी, शिवाजीनगर प्रखंड के गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय से उत्क्रमित मध्य विद्यालय परशुराम को मर्ज किया गया है. सिंघिया प्रखंड के इंटर उच्च विद्यालय लगमा से मध्य विद्यालय लगमा उत्तर, बीएनबी उच्च विद्यालय बंगरहट्टा से मध्य विद्यालय सुमहा ड्योढ़ी, ताजपुर प्रखंड के उच्च विद्यालय बाघी से यूएमएस गंगापुर शेड्यूल कास्ट, उजियापुर प्रखंड के डा. आरएमएल उच्च विद्यालय पचपैका से मध्य विद्यालय पचपेका, बालिका उच्च विद्यालय भगवानपुर देसुआ से मध्य विद्यालय देसुआ, विद्यापतिनगर प्रखंड के उच्च विद्यालय बढ़ौना से मध्य विद्यालय बढ़ौना, वारिसनगर प्रखंड के बीटी इंटर विद्यालय किशनपुर से मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में मर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version