वारिसनगर : थाना क्षेत्र के लखनपट्टी वार्ड 8 स्थित पासवान टोला में शनिवार की दोपहर आग लगने से 27 घर जलकर राख हो गये. एक बछड़ा व दो बकरी की मौत झुलसकर हो गई. बताया गया है कि अचानक आग की लपटें उठता देख ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी होने लगी. इसकी सूचना स्थानीय थाने व अग्निशमन को दी. थानाध्यक्ष निरंजन कुमार व दो अग्निशमन दस्ता घटना स्थल पहुंचे. ग्रामीण के सहयोग से आग पर काबू पाया. तब तक 27 घर पूरी तरह जल चुके थे. पीड़ितों में रुदल पासवान, पप्पू पासवान, मिंटू कुमार, रामभरोष पासवान, प्रमोद पासवान, मो. सीता देवी, धर्मेन्द्र पासवान, मुरारी पासवान, डाॅली कुमारी, राहुल कुमार, रामरती देवी, मनोज ठाकुर आदि शामिल हैं. इस घटना लाखों रुपये मूल्य के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. सूचना मिलते ही कर्मचारी सुनील कुमार, सुदर्शन ठाकुर, आपदा मित्र दीपक कुमार, मनोज कुमार पीड़ित परिवार को तत्काल चूड़ा, मिठ्ठा, प्लास्टिक उपलब्ध कराया. सीओ धर्मेंद्र पंडित ने बताया कि पीड़ित परिवार को जिला आपदा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध सहायता प्रदान की जायेगी. कल्याणपुर : तीन जगहों पर आग लगने से दो घर सहित खेत में लगे गेहूं फसल गये. अंचल पदाधिकारी शशि रंजन ने बताया कि गोविंदपुर खजूरी के चकनूरुद्दीन गांव के सियाशरण पासवान के घर में आग लगी है. अग्निशमन दस्ता व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. दूसरी ओर तीरा महादेव स्थान के पुल के बगल में गेहूं खेत में आग लगने से आधा दर्जन किसानों के गेहूं की फसल जलकर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. पीड़ित किसानों में रामविलास मिश्र, लाल दास, राजीव रंजन ठाकुर, सूरज पासवान, प्रभाकर ठाकुर, प्रशांत कुमार ठाकुर, रामविलास सहनी, रामविलास मिश्र, सूरज पासवान आदि शामिल हैं. आग लगने का कारण बिजली तार से निकली चिनगारी बताया जा रहा है. चकमेहसी थाना क्षेत्र के गंगा पारण गांव में खाना बनाने के दौरान रामसागर महतो के फूस के में घर आग लग गयी. हसनपुर : थाना क्षेत्र के शोभेपुरा वार्ड 14 में आग लगने से सत्यम कुमार का डेरा जलकर राख हो गया. इस घटना में ट्रैक्टर, साइकिल, अनाज, खाद, पंपसेट व एक गाय जलकर मर गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू पाया. राजस्व कर्मचारी ने पहुंचकर क्षति का जायजा लिया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें