Samastipur News:केंद्रीय कृषि विवि के 35 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जीविका पटना में विगत माह एक साथ 35 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट कराने में सफलता हासिल की है.

By ABHAY KUMAR | June 20, 2025 6:24 PM
feature

Samastipur News:पूसा : डा. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा ने वर्ष 2025 में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को जीविका पटना में विगत माह एक साथ 35 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट कराने में सफलता हासिल की है. इसमें से 32 छात्रों को लाइवलीहुड स्पेशलिस्ट एवं 3 छात्रों का यंग प्रोफेशनल के पद पर चयन हुआ है. प्लेसमेंट सेल के नियंत्री पदाधिकारी डा. रमण कुमार त्रिवेदी ने बताया कि चयनित होने वाले छात्रों में बी-टेक (कृषि अभि) से 7, बीएससी (कृषि) से 5, बीएफएससी (मत्स्यकी) से 4, एमएससी (कृषि) से 11, एमएफएससी (मत्स्यकी) से 3, एमबीए एग्री बिजनेश के1 एवं एमबीए (रुरल मैनेजमेंट) के 4 छात्र शामिल हैं. डा. त्रिवेदी ने बताया कि विश्वविद्यालय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के छात्र जो वर्ष 2025 में पास हो रहे हैं, उनके लिए देश की विभिन्न सुप्रसिद्ध कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आमंत्रण भेजा जा चुका है. इनमें से कुछ कंपनियों की वर्तमान में चयन की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में चल रही है. जिसका फाइनल रिजल्ट आना अभी बाकी है. कुलपति डॉ पुण्यवत्त सुविमलेन्दु पाण्डेय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए चयनित छात्रों को शुभकामना दी है. सह निदेशक छात्र कल्याण डा. सतीश कुमार सिंह ने हर्ष जताया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version