Horrific Accident: बिहार के 5 लोगों की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भयंकर एक्सीडेंट में मौत, शव लेकर लौट रहे, मचा कोहराम

Horrific Accident: समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत उत्तर प्रदेश के अमेठी में मौत हो गई. गांव में सूचना मिलते हैं पारिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया.

By Paritosh Shahi | June 15, 2025 6:40 PM
an image

Horrific Accident: बिहार के समस्तीपुर जिले के पांच लोगों की रविवार सुबह एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुआ, जब एक एम्बुलेंस की टक्कर मछली लदे पिकअप वाहन से हो गई. हादसा इतना भीषण था कि एम्बुलेंस में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सिर्फ एक की बची जान

मृतकों में समस्तीपुर के रामभद्रपुर गांव निवासी अशोक शर्मा के बेटे राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा (30), उनके साथ दिल्ली से आ रहे पड़ोसी रवि शर्मा (27), एक परिचित फुलो शर्मा, एम्बुलेंस का चालक और खलासी शामिल हैं. वहीं पूरनाही पंचायत के शंभु राय गंभीर रूप से घायल हैं और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

पिता का शव लेकर गांव लौट रहा था बेटा

राजकुमार शर्मा दिल्ली में एक फैक्ट्री में काम करते थे. उनके पिता अशोक शर्मा की दिल्ली में 14 जून को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. शव को लेकर राजकुमार एम्बुलेंस से गांव वापस लौट रहे थे. साथ में उनके मित्र रवि शर्मा और कुछ अन्य लोग भी थे. रविवार सुबह जैसे ही एम्बुलेंस उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पहुंची, सामने से आ रही पिकअप वैन से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए और पांच लोगों की मौके पर ही जान चली गई.

मां से हुई थी आखिरी बात

हादसे की खबर मिलते ही रामभद्रपुर गांव में कोहराम मच गया. लोगों का कहना है कि राजकुमार शर्मा ने रविवार तड़के करीब 4 बजे अपनी मां से फोन पर बात की थी. रवि शर्मा ने भी अपने घर फोन कर जानकारी दी थी कि वे लोग गांव के पास पहुंचने वाले हैं. लेकिन चंद घंटों बाद ही उनकी मौत की खबर गांव पहुंची, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. परिजनों की चीख-पुकार से माहौल बेहद गमगीन हो गया है.

तीन भाइयों में सबसे छोटा था राजकुमार

राजकुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था और अभी उसकी शादी नहीं हुई थी. दिल्ली में काम करने के साथ-साथ वह अपने परिवार का सहारा भी था. इस हादसे ने उनके परिवार को पूरी तरह तोड़ दिया है. वहीं रवि शर्मा भी दिल्ली में काम करते थे और अपने दोस्त के पिता के अंतिम संस्कार में साथ लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version