आरपीएफ में 55 साल वालों को पैसेंजर डयूटी नहीं

आरपीएफ में 55 साल वालों को पैसेंजर डयूटी नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2020 9:31 AM

समस्तीपुर. समस्तीपुर रेल मंडल के कर्मचारियों को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद आरपीएफ ने 55 साल से अधिक उम्र के अपने सभी जवानों को पैसेंजर डयूटी में नहीं लगाने का आदेश दिया है.

इसके अलावा गंभीर बीमारी से ग्रसित जवानों को भी यात्रियों से सीधे संपर्क में आने वाली सेवाओं से अलग रखा जायेगा. ऐसा जवानों में संक्रमण का खतरा नहीं फैले इसके लिये यह निर्णय लिया गया है. वहीं रेल मंडल की ओर से इस बावत मुख्यालय स्तर से भी इसकी स्वीकृति दी जा चुकी है.

इसके अलावा आरपीएफ जवानों के रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाने के लिये समस्तीपुर, सहरसा सहित सभी 8 पोस्ट पर विटामिन सी की गोली उपलब्ध करायी गयी है. जिसका सेवन जवान कर सकेंगे. इसके अलावा आयुष मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी हिदायत जवानों को दी गयी है. इसमें काड़ा का उपयोग, तुलसी, गिलाय का सेवन, गर्म पानी पीना आदि मुख्य रुप से शामिल है. जिससे इन जवानों में संक्रमण का खतरा कम से कम किया जा सके.

इधर, संक्रमण के खतरे को देखते हुए आरपीएफ ने सभी बैरक को सेनिटाइज करवाया है. इसके अलावा खाना पकाने वाले स्थान व कुक पर विशेष रुप से नजर रखी जा रही है. जिससे संक्रमण को कम से कम किया जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version