Samastipur News:दो दिवसीय विशेष समकालीन अभियान में 120 वारंट का निष्पादन, 58 गिरफ्तार
मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस के द्वारा दो दिवसीय समकालीन अभियान चलाकर वारंट और कुर्की का निष्पादन किया गया.
By Ankur kumar | June 14, 2025 6:04 PM
Samastipur News:समस्तीपुर: मिथिला प्रक्षेत्र दरभंगा के पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देश पर जिला पुलिस के द्वारा दो दिवसीय समकालीन अभियान चलाकर वारंट और कुर्की का निष्पादन किया गया. इस दौरान जिले के अलग अलग पुलिस थानों में 120 वांरटों का निष्पादन किया गया. वहीं 52 इश्तेहार और 18 कुर्की का तामिला किया गया. पुलिस ने जिलेभर में 58 वारंटियों को गिरफ्तार किया. इधर, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी कर विभिन्न कांडों के वांछित और फरार आराेपितों को गिरफ्तार किया.
– दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देश पर जिलेभर में पुलिस के द्वारा चलाया गया विशेष दो दिवसीय समकालीन अभियान
जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस द्वारा इस कार्रवाई में विभिन्न कांडों में संलिप्त 17 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इसमें एक डकैती कांड के 2, हत्या के प्रयास मामले में 2, शराबकांड के 01 और 9 वारंटी शामिल हैं. वहीं पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान में 14 वाहनों से 38 हजार रुपये शमन की राशि भी वसूल की गई. इधर, पुलिस की इस कार्रवाई से असमाजिक प्रवृति के लोगों के बीच हरकंप मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .