Samastipur News:समस्तीपुर : जिले को ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का 6100 टीका मिला है. इस आशय की जानकारी देते हुये डीआईओ डॉ. विशाल कुमार ने बताया कि महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिये मुख्यमंत्री बालिका प्रतिरक्षण योजना के तहत ह्यूमन पेपिलोमा वायरस का टीका 9 से 14 वर्ष की बालिकाओंं को लगाया जा रहा है. यह योजना 6 अक्टूबर 2024 से क्रियान्वित है. जिले में मिले टीके में से 2500 वाइल प्रखंडों को उपलब्ध कराया गया है. जिले में सभी योग्य बच्चियों को एचपीबी टीका लगाया जाना है. जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के साथ-साथ मदरसों में भी 9 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चियों को टीका लगाया जायेगा. डीआईओ ने बताया कि इसके लिये शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है. एपीवी टीकाकरण पोर्टल पर प्रखंडवार सरकारी स्कूलों, निजी स्कूलों व मदरसों की इंट्री की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें