समस्तीपुर .आनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में स्थानीय साइबर थाना की पुलिस ने पीड़ित शिकायतकर्ता को उसके बैंक अकाउंट से गायब रुपये साइबर अपराधियों से मुक्त कराकर वापस बुधवार को उसके हाथ में सुपुर्द कर दिया. जानकारी के अनुसार बिथान थाना क्षेत्र के सोहमा वार्ड 14 मायाराम सहनी के पुत्र ओमप्रकाश सहनी ने बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों ने केवाईसी के नाम पर 98 हजार 623 रुपये बैंक अकाउंट से उड़ा लिया. इस बाबत पीड़ित के द्वारा साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई थी. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पीड़ित के बैंक अकाउंट से गायब 98 हजार 623 में से 85 हजार 587 रुपये ट्रेस कर वापस किया गया. बुधवार को न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पीड़ित शिकायतकर्ता को यह रुपये वापस उसके हाथों में सुपुर्द कर दिया.
संबंधित खबर
और खबरें