विभूतिपुर . थाना क्षेत्र के एक गांव में एक शोहदे ने नौ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. इसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में पीड़िता के पीड़ित पिता ने कहा कि घटना के समय उसकी पुत्री घर से डेरा जा रही थी. रास्ते में आरोपी युवक ने पीड़िता को प्रलोभन देकर बगल के मकई खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया. साथ ही यह बात किसी को बताने पर जान मारने की धमकी दी. घटना से आहत उसकी पुत्री रोते हुए घर लौटी, तो पूछने पर आरोपी का नाम व उसके द्वारा किये गये कुकृत्य को बताया. कुछ लोगों के द्वारा मामले को सामाजिक स्तर पर निबटाने का असफल प्रयास किया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि पुलिस कांड अंकित कर अनुसंधान में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें