Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र भाग्यरानी स्थान स्थित तालाब में डूबने से शुक्रवार को एक बालक की मौत हो गई. उसकी पहचान मोरवा बाजार वार्ड 6 निवासी पुजारी मालाकार के पुत्र प्रियांशु कुमार उर्फ अंशु के रूप में की गई है. घटना के शोकाकुल परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना ताजपुर पुलिस को दी गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. बताया जाता है कि बालक कुछ बच्चों के साथ स्नान करने गया था. इसी क्रम में वह डूब गया. अगल-बगल के लोगों को जब तक जानकारी होती और उसे निकालने का प्रयास होता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजन द्वारा आवेदन मिलने के बाद बाद अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें