Fire incident in Samastipur:गढ़सिसई में आग लगने से एक दर्जन घर खाक

अंचल क्षेत्र के गढ़सिसई वार्ड 10 में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जल कर राख में तब्दील हो गये.

By PREM KUMAR | April 6, 2025 11:01 PM
feature

विद्यापतिनगर : अंचल क्षेत्र के गढ़सिसई वार्ड 10 में रविवार की दोपहर अगलगी की घटना में एक दर्जन घर जल कर राख में तब्दील हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. नवरात्र व रामनवमीं को ले घटना के समय ग्रामीण आसपास के धार्मिक स्थल पर गए हुए थे. एक घर में लगी आग की जानकारी पर दौरे ग्रामीण जबतक पहुंच पाते तब तक आग की तेज लपटों ने कई घरों को चपेट में ले लिया. इससे चंद मिनटों में ही एक दर्जन घर जलकर राख हो गए. घर में रोजमर्रा के आवश्यक सामान रखे थे. सभी जलकर नष्ट हो गए. सभी घर फुसनुमा बताया जाता है. घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई थी. संकीर्ण रास्ते के कारण दमकल की गाड़ी घटना स्थल से दूर खड़ी रही. किसी तरह चापाकलों व मोटर पम्प से आग पर काबू पाया जा सका. जिनके घर जले उनमें कुंदन ,रामनाथ सहनी, गनेशी सहनी, उषा देवी,परमेश्वर सहनी, टुनटुन सहनी, कारी सहनी, बासुदेव सहनी, गुलाबी देवी,रंजन साह, मुकेश साह एवं दशरथ सहनी के नाम शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version