Samastipur News:विभूतिपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से सब्जी खरीदने गई एक युवती के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आया है. युवती के पिता ने स्थानीय थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दो भाइयों पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, वहीं परिवार के लोगों के मन में कई तरह की बातें चल रही है. कई तरह की आशंका व चिंताएं बढ़ती जा रही है. शिकायत के अनुसार, पीड़िता गत 12 अप्रैल को घर से शनिचर हाट में सब्जी खरीदने गई थी. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. हाट के पास सड़क किनारे उसकी साइकिल बरामद हुई, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला.
संबंधित खबर
और खबरें