Samastipur News:रोसड़ा : नागपंचमी के शुभ अवसर पर विभिन्न विषहरी मैया के मंदिर में पूजा एवं मेले का आयोजन किया गया है. इस अवसर पर विभिन्न मैया के मंदिरों में भगत द्वारा सांपों के प्रदर्शन किया गया. भगत समेत उनके सहयोगियों द्वारा एक से बढ़कर एक किस्म के सांपों को पकड़ कर एकत्रित किया गया. थतिया विषहरी स्थान मंदिर परिसर से अन्य वर्षो की भांति इस बार भी भगत ने सांपों के साथ भव्य जुलूस निकाला. इस भगवती मंदिर के भगत रोहित कुमार ने दर्जनों सांपों के साथ मंदिर परिसर से निकलकर चक्की ढाब बांध होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के सीढ़ी घाट पहुंचे. जहां भगत ने नदी में स्नान कर सांपों का प्रदर्शन करते हुए वापस लौटे. इस क्रम में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां भगवती का जयकारा लगाते हुए बैजू सिंह चौक के रास्ते मेन बाजार, गुदरी बाजार, महावीर चौक, रेलवे गुमटी, दामोदरपुर, पंचवटी चौक होते हुए थतिया विषहरी मंदिर पहुंचे. जहां माता भगवती की पूजा-अर्चना की गयी. जगह-जगह भक्तों ने भगत के सिर पर दूध लावा चढ़ाये. पूजा को संपन्न कराने में व्यवस्थापक संजय कुमार लाल, कार्यकर्ता अंकित सिंह, मनीष कुमार सिंह, सोनू सिंह, भूषण दास, उमेश दास, अमन सिंह, रिशु कुमार, अरविंद पासवान, रामकृपाल दास, नारायण पासवान, भदय पासवान, पंकज दास, मंजू दास, लखपति राय, गणेशी राय आदि तत्पर थे.
संबंधित खबर
और खबरें