Samastipur News:तैयारी पूरी, आज रात कांवरियों का निकलेगा दल

सावन की अंतिम सोमवारी पर रविवार की शाम से दलसिंहसराय में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी

By ABHAY KUMAR | August 2, 2025 6:42 PM
an image

Samastipur News:दलसिंहसराय : सावन की अंतिम सोमवारी पर रविवार की शाम से दलसिंहसराय में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. सीमावर्ती झमटिया घाट से गंगा जल भरकर शिव भक्तों का जत्था एनएच 28 दलसिंहसराय के रास्ते वाया कौनला होते हुए समस्तीपुर जिले के विद्यापतिधाम, थानेश्वरस्थान समेत अन्य शिवालयों में जलाभिषेक करने पैदल जायेंगे. शहर व आसपास के क्षेत्रों में कांवरियों की सेवा करने वाले सेवादारों व सेवा समितियों द्वारा स्टॉल लगाया जा रहा है. शहर के सरदारगंज चौक, डैनी चौक, पगड़ा चौक, बाजार समिति रोड, नया ओवरब्रिज में बोल बम सेवा समिति सहित कई सेवा समिति स्टॉल लगना शुरू कर दिया है. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कांवरिया यात्रा को लेकर बताया कि भीड़ को देखते हुए बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक रहेगा. चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं. बिजली विभाग को एहतियातन कांवरिया मार्ग पर विद्युत आपूर्ति सेवा शाम 6 बजे से रात्रि के 2 बजे तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version