Storm, rain and hailstorm in Samastipur:विद्यापतिनगर : गुरुवार की रात्रि आयी आंधी तूफान से प्रखंड के बाजिदपुर डाकबंगला परिसर का विशाल पीपल पेड़ धराशायी हो गया. इससे पेड़ के निकट खड़ी संत मेरिस इंग्लिश स्कूल के चार स्कूल वाहन बुरी क्षतिग्रस्त हो गए. बताया जाता है कि डाकबंगला परिसर का विशाल पीपल पेड़ चारदीवारी को तोड़ते हुए स्कूल की ओर गिर पड़ा. जहां वाहनों का पड़ाव बना था. गुरुवार की रात्रि वहां विद्यालय के बच्चों की चार छोटी बसें पड़ाव में खड़ी थी. वाहनों के ऊपर पेड़ गिरने से सभी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना को लेकर स्कूल के निदेशक थॉमस ने बताया कि पेड़ गिरने से विद्यालय को लाखों का नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी वरीय पदाधिकारी सहित स्थानीय पुलिस को दी गयी है.बिथान: प्रखंड क्षेत्र में तेज बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है. खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी. वहीं मक्का की पौधे गिरने से काफी नुकसान हुआ है. प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने कृषि विभाग से मांग की कि हैं खेतों की फसल जांच कर मुआवजा दिये जाये.
संबंधित खबर
और खबरें