Samastipur News:समस्तीपुर : जोगबनी-ईरोड के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू करने की घोषणा विगत दिनों की गई है. ऐसे में इस ट्रेन को पटोरी होकर चलाया जा सकता है. प्रारंभिक परिचालन में इस ट्रेन को भाया पूर्णिया-कटिहार- खगड़िया-बेगूसराय होते हुए चलाने का निर्णय किया गया है. हालांकि बेगूसराय के बाद इसके रूट को लेकर असमंजस बरकरार है. बताते चलें की नई ट्रेन चलने का निर्णय किया गया है. ऐसे में दक्षिण भारत के तमिलनाडु से ईरोड से ट्रेन सेवा दूर जाने के बाद यात्रियों को दक्षिण भारत जाने में आसानी होगी. फिलहाल ट्रेन के रूट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें