Samastipur News:दलसिंहसराय : स्थानीय संत जोसेफ्स मिश्री सिंह विश्व मोहिनी मेमोरियल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड सत्र 2025-27 का दो दिवसीय सत्रारंभ किया गया. प्राचार्या डॉ सुप्रिया कुमारी ने बीएड कोर्स के महत्व को बताया. गुणवत्तापूर्ण एवं गुणात्मक शिक्षा देने के लिए इसे आवश्यक बताया. वहीं डॉ सरिता कुमारी ने महाविद्यालय के ऐतिहासिक पॄष्टभूमि एवं अनुशासन के बारे में प्रशिक्षुओं को जानकारी दी. प्रशिक्षुओं ने अपना परिचय देते हुए बीएड क्यों करना चाहते हैं इस पर प्रकाश डाला. व्याख्याता मो. इस्तयाक हुसैन ने संचालन किया. व्याख्याता अंगद कुमार सिंह, ऋतुराज पांडेय, विनोद कुमार मौर्या, आजाद सिंह, राजेश कुमार राजन, विकास कुमार, चंद्रहास सिंह यादव, पंकज कुमार, रेखा कुमारी, वंदना कुमारी, कुमारी अमन, प्रियंका, कार्यालयकर्मी नरेंद्र चौधरी, रजनीश कुमार, खुशबू कुमारी, प्रभात कुंदन, विकास झा, मो. सद्दाम, पुस्तकालय अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें