Samastipur News: सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में एक महिला ठगी का शिकार हो गई. उसकी पहचान गांव ही चिंता देवी के रूप में की गई है. महिला ने बताया कि गुरुवार की दोपहर बाइक से दो युवक घर पर आये. गहने साफ कराने के लिए कहा. इसके बाद घर में रखे गहने को लेकर दोनों युवक के पास आयी. दोनों युवकों ने गरम पानी लेकर आने के लिए कहा. वह गर्म पानी लेने के लिए घर में गई. जब तक वापस लौटी तब तक दोनों युवक गहने लेकर फरार हो गये. महिला ने बताया कि करीब एक लाख रुपए के जेवरात थे. जेवरात ठगी होने के बाद महिला बेहोश होकर गिर गयी. होश आने पर आसपास के लोगों को इस बात की जानकारी मिली. ठग को खोजबीन शुरू कर दी गयी. लेकिन तब तक ठग गांव से बाहर जा चुका था. इस घटना की सूचना घटहो पुलिस को दे दी गई है.
संबंधित खबर
और खबरें