Samastipur News:मोरवा : राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम में आई एक महिला की मौत हो गई है. उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के पताही प्रखंड अंतर्गत परसौनी कपूर निवासी आनंदी सहनी की पैंसठ वर्षीया पत्नी सुगंदी देवी के रूप में की गई है. महिला राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम इन्द्रवाड़ा आयी हुई थी. बेशुमार भीड़ में महिला अपने परिजनों से बिछुड़ गयी. कड़ी धूप में परिजनों को ढूंढते-ढूंढते उसकी तबीयत खराब हो गई. उधर, मेला में खोजकर उसके परिजन निराश होकर वापस लौट गये. इधर, भीषण गर्मी और कड़ी धूप में तबीयत बिगड़ जाने के कारण वह मेला क्षेत्र में बेहोश होकर गिर गई. महिला को लावारिस हालत में देख कर मेला समिति सचिव ने स्थानीय स्वास्थ्य शिविर में प्राथमिक उपचार कराया. स्थिति गंभीर बनी रहने से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया. सदर अस्पताल समस्तीपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. उधर, मेला से वापस लौट कर घर पहुंचे परिजनों ने देखा कि महिला घर नहीं पहुंची है, तो पति आनंदी सहनी एवं अन्य लोग महिला को ढूंढते हुए फिर से मेला क्षेत्र में आये. सचिव उमेश कुमार सहनी से मिलने पर सचिव द्वारा सदर अस्पताल में एक महिला की मौत की जानकारी देकर पहचान के लिए भेजा. परिजनों को लाश नहीं दिये जाने पर सचिव द्वारा सदर एसडीओ दिलीप कुमार को जानकारी देकर लाश दिलवाने का आग्रह किया गया. एसडीओ द्वारा लाश दिलवाने पर उसकी पहचान हुई. शोकाकुल गरीब परिजनों को घर लाश ले जाने के पैसा नहीं होने पर मेला समिति सचिव उमेश कुमार सहनी द्वारा पांच हजार रुपए की आर्थिक सहायता देकर परिजनों को लाश लेकर पूर्वी चंपारण भेजने की व्यवस्था की गई. रोते-बिलखते परिजन महिला की लाश लेकर रवाना हुए.
संबंधित खबर
और खबरें