Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के मोख्तियारपुर सलखन्नी ठकुरबाड़ी के पास सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध महिला की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. मृत महिला की पहचान सलखन्नी वार्ड 1 निवासी स्व. रामानंद दास की पत्नी शकुंती देवी (65) के रूप में हुई है. स्वजनों ने बताया कि महिला सलखन्नी ठकुरबाड़ी के पास सड़क पार कर रही थी. तभी किसी अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया. जिस कारण महिला सड़क किनारे गिरकर घायल हो गई. ग्रामीणों ने जब तक देखा तब तक वाहन धक्का मारकर फरार हो चुका था. महिला सड़क किनारे घायल अवस्था पर पड़ी हुई थी. शोरगुल सुन कर आसपास के लोगों ने महिला के परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंचे स्वजनों ने घायल महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए महिला को सदर अस्पताल रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. दलसिंहसराय के चौकीदार अनिल कुमार पासवान की उपस्थिति में पोस्टमार्टम करा कर लाश को स्वजनों को सौंप दिया गया है. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मारने की बात कही जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें