कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के सिमरिया भिंडी गांव में बुधवार की सुबह अपने खेत जा रहा युवक बिजली तार के संपर्क में आ गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उसकी मौत हो गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची कल्याणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. मृतक की पहचान सिमरिया भिंडी गांव निवासी अनिल कुमार चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार चौधरी के रूप में हुई है. सूचना पर कल्याणपुर थाना की ओर से एसआई शंभू सिंह मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. ग्रामीणों की मानें तो खेत में नंगा तार रहने के कारण इस तरह की घटना हो सकती है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें