Samastipur News:बिथान : थाना क्षेत्र के मुरौल गांव में उधारी के पैसे को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक पर तलवार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घायल की पहचान संतोष मुखिया के रूप में हुई है जो मुरौल, सिहमा के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील मुखिया ने रुपये नहीं मिलने से नाराज होकर गुस्से में आकर तलवार से वार कर दिया. घायल को परिजनों ने तत्काल पीएचसी बिथान में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर बिथान थानाध्यक्ष रंजीत कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे. त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें