Samastipur News:समस्तीपुर : रेलवे ने मंगलवार से तत्काल टिकट में आधार की अनिवार्यता की थी. सुबह सवेरे टिकट काउंटर पर कर्मचारी भी पूरी तरह नई प्रक्रिया के लिए मुस्तैद रहे. हालांकि आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पहले दिन नहीं हो पायी. यात्रियों के आंकड़े डालने के बाद मोबाइल पर ओटीपी ही नहीं जा रहा था. ऐसे में फिर से एक बार पुरानी प्रक्रिया को ही टिकट जारी करने के लिए लागू करना पड़ा. समस्तीपुर, रुसेराघाट आदि आरक्षण केंद्रों पर स्थिति यथावत रही. कर्मचारियों की माने तो टिकट जारी करने की प्रक्रिया में आधार नंबर लिया गया. सिस्टम उसके लिए विकल्प दे रहा था. हालांकि जब आधार संख्या के बाद ओटीपी की प्रक्रिया शुरू हुई तो वेरीफिकेशन प्रोसेस नहीं हो पा रहा था. ऐसे में कर्मचारी यात्री दोनों परेशान रहे. समस्या को देखते हुए आसपास के आरक्षण केंद्रों से भी जब पूछताछ शुरू की गई तो स्थिति जस की तस थी. ऐसे में मंडल को भी सूचना दी गई. अब दूसरे दिन तत्काल टिकट में आधार वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लागू होने का इंतजार कर्मचारियों को है. जंक्शन आरक्षण केंद्र में सोमवार को ही नई प्रक्रिया के लिए समुचित व्यवस्था कर ली गई थी. यात्रियों के जानकारी के लिए बैनर पोस्टर भी लगा दिये गये थे. जिससे नई प्रक्रिया से यात्री अवगत हो सकें. इस बाबत रेल मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी आरके सिंह ने बताया कि तत्काल टिकट में आधार वेरिफिकेशन में समस्या की जानकारी मिली है. हालांकि फिलहाल किसी तरह की की प्रक्रिया बढ़ने की तिथि नहीं दी गई है. समय रहते समाधान हो जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें