Samastipur News:अभाविप ने महिला कॉलेज की सुरक्षा को गश्ती की रखी मांग

प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय की प्रधानाचार्य से मिलकर महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मांग पत्र सौंपा.

By ABHAY KUMAR | July 22, 2025 5:59 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महिला महाविद्यालय इकाई का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल महाविद्यालय की प्रधानाचार्य से मिलकर महाविद्यालय में छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए मांग पत्र सौंपा. विभाग छात्रा प्रमुख शालू कुमारी ने बताया कि विगत दिनों महाविद्यालय में घुस कर किसी बाहर की छात्रा द्वारा महाविद्यालय की छात्रा से मारपीट की गयी. यह घटना अत्यंत चिंताजनक है. महाविद्यालय में आई कार्ड अनिवार्य नहीं होने के कारण कोई भी छात्रा महाविद्यालय प्रवेश कर जाती है. यहां तक की कभी-कभी तो यहां धड़ल्ले से छात्र भी घूमते नजर आते हैं, जिससे छात्राएं अपने आपको असुरक्षित एवं असहज महसूस करती है. विद्यार्थी परिषद ने प्रधानाचार्य से यह मांग की है की महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के लिए आई कार्ड को अनिवार्य रूप से लागू किया जाये एवं मुख्य द्वार पर महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति के लिए जिला पुलिस प्रशासन से पत्राचार किया जाये. हमारी मांगों को गंभीरता से नहीं लेने पर विद्यार्थी परिषद अब उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होगी. प्रतिनिधिमंडल में मुस्कान कुमारी, नूपुर कुमारी शामिल थे. विदित हो कि शहर के कर्पूरी बस पड़ाव के निकट महिला कॉलेज होने के कारण सड़क मार्ग काफी असुरक्षित है. साथ ही नगर थाना व महिला थाना के नजदीक होने का सुरक्षात्मक लाभ भी इस काॅलेज को नहीं मिल पा रहा है. प्रधानाचार्या डा. सुनीता सिन्हा ने बताया कि पूर्व में भी जिला प्रशासन को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से महिला पुलिस की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की गई थी. साथ ही बस पड़ाव को अन्यत्र स्थानांतरित करने की जरूरत है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version