Samastipur : उजियारपुर . प्रखंड की नाजिरपुर एवं रायपुर पंचायत में गुरुवार को भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त अपर सचिव पीयुष रंजन ने मनरेगा, आवास सहित विभिन्न योजनाओं का स्थलीय जांच की. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले नाजिरपुर पंचायत पहुंचे. वहां पंचायत सरकार भवन में योजना से जुड़ी फाइलोंं की अद्यतन स्थिति का अवलोकन किया. इसके बाद बारी-बारी से पौधरोपण, खेल मैदान, मवेशी शेड, तालाबों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छता भवन आदि का भौतिक स्थिति से अवगत हुए. अपर सचिव ने नाजिरपुर में पौधरोपण के कार्यों की सराहना की. अन्य योजनाओं पर भी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने मौके पर उपस्थित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. इसके पश्चात अपर सचिव प्रखंड मुख्यालय का रायपुर पंचायत का दौरा किया. वहां हवासपुर, उजियारपुर आदि जगहों पर मनरेगा के कार्यों से रुबरु हुए. मौके पर बीडीओ डा. अमित कुमार, पीओ फैयाज खान, जीविका डीपीएम, बीपीएम, मुखिया शीला देवी, पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव सिंह, रायपुर मुखिया अंजू देवी, विनोद कुमार आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें