शिक्षा के बाद कर्ज नहीं, नौकरी चाहिए : मनोज राम

कांग्रेस पार्टी की ओर से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया

By DIGVIJAY SINGH | May 15, 2025 10:01 PM
feature

रोसड़ा . शिक्षा नौकरी भागीदारी का संकल्प लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में आयोजित किया गया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह ने की. उपस्थित छात्र-छात्राओं के बीच संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के सासाराम लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनोज राम ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी ने शिक्षा के लिए न्याय के लिए छात्रों के बीच संवाद करने भेजा है. छात्रों की समस्याओं को सदन में उठाने एवं सरकार से हक दिलाने का उन्होंने भरोसा दिलाया. सांसद श्री राम ने कहा कि दलित एवं गरीबों के परिवार में बच्चों को अभिभावक नमक रोटी खिलाकर भी पढ़ाई कराते हैं. उन्होंने सरकार से पांच मांगों का जिक्र करते हुए कहा कि महादलित, दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़ा एवं ईडब्ल्यूएस को निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण मिलना चाहिए. आरक्षण के माध्यम से ही गरीब बच्चे आगे बढ़ते हैं. उन्होंने इस आरक्षण को हर हाल में हासिल करने का भरोसा दिलाया. कहा कि 50 फ़ीसदी आरक्षण की सीमा हटाते हुए दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा समुदाय को शिक्षा और नौकरी में उनकी भागीदारी के अनुपात में हिस्सेदारी मिलना चाहिए. कहा कि शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्रों को कर्ज नहीं,बल्कि उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए.बिहारी छात्रों पर 2135 करोड़ का शिक्षा कर्ज माफ करने,नौकरी मांगने पर लाठी चार्ज नहीं, बल्कि रोजगार देने,सरकारी नौकरियों के खाली पड़े 4.63 लाख पदों पर तुरंत नियुक्ति करने की मांग की.कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालय में सख्त शैक्षणिक कैलेंडर लागू हो. संवाद कार्यक्रम को समस्तीपुर नगर निगम के महापौर अनीता राम, पर्यवेक्षक नरेश भारद्वाज, प्रखंड अध्यक्ष शंभू प्रसाद सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, सरोज कुमार सिंह, रामबालक सिंह, नीरज राम, मनोज भारद्वाज के अलावा छात्र अभिषेक सिंह, अरविंद कुमार, राणा रोहित, प्रकाश कुमार, शंभू प्रसाद पासवान, राशि शेख, शिवराज यादव आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर ब्रजेश यादव, मिथिलेश पोद्दार, राम शंकर यादव, सुनीता देवी, अरविंद पासवान, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजन कुमार वर्मा, उपेंद्र नारायण पोद्दार थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version