Dispute at in-laws” house in Samastipur:वारिसनगर : अंततः आग से झुलसे पति और पुत्री की मौत के बाद नीतू ने भी तोड़ दम दिया. पटना के एक निजी अस्पताल में सोमवार की देर शाम उसकी मौत हो गयी. इससे पूर्व 27 मार्च को दरभंगा में इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत हुई थी. वहीं 30 मार्च को नीतू के पति ने भी अपने परिवार को अलविदा कह दिया था. साथ ही तीसरे घायल पत्नी का इलाज पटना में चल रहा था जहां उसने भी दम तोड़ दिया. मौत की पुष्टि स्थानीय मुखिया अरुण कुमार भगत ने की है. बताते चलें कि गत 22 मार्च को रामपुर विशुन पंचायत अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के रामजी साह के घर आये दामाद दरभंगा जिला के हायाघाट थानान्तर्गत सिरनिया गांववासी बैजनाथ साह के पुत्र अमित कुमार ने अपने ससुराल अपनी पत्नी व पुत्री को ले जाने आया था.
संबंधित खबर
और खबरें