Samastipur News:समस्तीपुर : नये वित्तीय वर्ष में मजदूरों को अब नये दर से मजदूरी दी जायेगी. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा जिले को सभी कोटि के मजदूरों का नया निर्धारित दर उपलब्ध कराया गया है. कटनी कार्य को छोड़कर अन्य कार्यों के लिये मजदूरों को 402 रुपये प्रतिदिन दिये जायेंगे. वहीं ट्रैक्टर चालक एवं पंप ऑपरेटर को 14549 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे. ट्रैक्टर के खलासी, पंप खलासी, चौकीदार, सिपाही व हलवाहा को 11323 प्रतिमाह रुपये मिलेंगे. कृषि श्रमिकों को नये मजदूरी की दर परिवर्तनशील महंगाई भत्ता की राशि के साथ निर्धारित की गयी है. कृषि श्रमिकों महंगाई भत्ता 11 रुपये, ट्रैक्टर चालक एवं पंप ऑपरेटर को 399 रुपये तथा ट्रैक्टर खलासी, पंप खलासी, चौकीदार, सिपाही तथा हलवाहा को 311 रुपये महंगाई भत्ता के साथ बढ़े दर से मजदूरी मिलेगी. वहीं फसल कटनी वाले मजदूरों को दस बोझा में एक बोझा दिये जायेंगे. वहीं अन्य क्षेत्रों के कुशल, अकुशल, अर्द्धकुशल श्रमिकों को भी नये वित्तीय वर्ष में नये निर्धारित दर से मजदूरी मिलेंगे. कामगारों की कोटि के अकुशल मजदूर को परिवर्तनशील महंगाई भत्ता 12 के बाद उसे 424 रुपये प्रतिदिन मिलेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें