समस्तीपुर. ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल एलन ऑनलाइन कक्षाओं की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एलन का स्टडी मैटेरियल सौंप नियमित आने की सलाह दी गयी. एलन के रीजनल मैनेजर विजयानंद मिश्रा ने कहा कि बच्चों की मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब बच्चों को दूसरे शहर भेजने और मोटी राशि खर्च करने से की भी चिंता नहीं रहेगी. डीपीएस में कोटा के विख्यात कोचिंग संस्थान एलन के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. इसमें कक्षा 6 से 11वीं तक बच्चे कोटा एलन से सीधे ऑनलाइन क्लास से जुड़कर नीट एवं जेईई की तैयारी कर सकेंगे. प्रोजेक्ट में आधुनिक तकनीक का समावेश किया गया है. जिससे बच्चों व अभिभावकों को समझने में आसानी रहेगी. अभिभावकों को अपने बच्चों को घर से बाहर दूर भेजने की चिंता भी नहीं रहेगी. उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि डीपीएस ताजपुर कॅरियर निर्माण के लिए हर संभव प्रयास के लिए संकल्पित है. अध्यापन में आधुनिकता की बात हो या तकनीकी समावेश की डीपीएस सदैव आगे रहता है. कोटा स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डीपीएस के छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन इंटरेक्टिव कक्षाएं शुरू कीं है, जिसमें भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रूचि दिखा रहे हैं. इस दौरान एलन ने निदेशक मसूद हसन को मोमेंटम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया.
संबंधित खबर
और खबरें