Samastipur: डीपीएस ताजपुर में एलन ऑनलाइन कक्षाओं की हुई शुरुआत

ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल एलन ऑनलाइन कक्षाओं की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एलन का स्टडी मैटेरियल सौंप नियमित आने की सलाह दी गयी.

By RANJEET THAKUR | June 26, 2025 6:07 PM
an image

समस्तीपुर. ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल एलन ऑनलाइन कक्षाओं की औपचारिक शुरुआत की गई. इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को एलन का स्टडी मैटेरियल सौंप नियमित आने की सलाह दी गयी. एलन के रीजनल मैनेजर विजयानंद मिश्रा ने कहा कि बच्चों की मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी को लेकर चिंतित अभिभावकों के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब बच्चों को दूसरे शहर भेजने और मोटी राशि खर्च करने से की भी चिंता नहीं रहेगी. डीपीएस में कोटा के विख्यात कोचिंग संस्थान एलन के जरिए ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जा रही है. इसमें कक्षा 6 से 11वीं तक बच्चे कोटा एलन से सीधे ऑनलाइन क्लास से जुड़कर नीट एवं जेईई की तैयारी कर सकेंगे. प्रोजेक्ट में आधुनिक तकनीक का समावेश किया गया है. जिससे बच्चों व अभिभावकों को समझने में आसानी रहेगी. अभिभावकों को अपने बच्चों को घर से बाहर दूर भेजने की चिंता भी नहीं रहेगी. उन्होंने छात्रों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. निदेशक मसूद हसन ने कहा कि डीपीएस ताजपुर कॅरियर निर्माण के लिए हर संभव प्रयास के लिए संकल्पित है. अध्यापन में आधुनिकता की बात हो या तकनीकी समावेश की डीपीएस सदैव आगे रहता है. कोटा स्थित एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने डीपीएस के छात्रों के लिए लाइव ऑनलाइन इंटरेक्टिव कक्षाएं शुरू कीं है, जिसमें भी बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स रूचि दिखा रहे हैं. इस दौरान एलन ने निदेशक मसूद हसन को मोमेंटम स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version