समस्तीपुर : प्रभात खबर अखबार के सुर-संध्या कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध गजल गायक अल्ताफ राजा ने रिमिक्स से किया. इस दौरान जैसे ही उन्होंने पर्दा है पर्दा पर्दानशी को बेपर्दा न कर दूं तो राजा मेरा नाम नहीं… के बोल शुरू किये ऑडियेंस में गजब का उत्साह भर गया. पूरा पटेल मैदान तालियों से गूंज उठा. अल्ताफ राजा ने तालियों की गूंज पर दर्शकों का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आप सभी इसी तरह कार्यक्रम में हौसला अफजाई करते रहें. पूरे कार्यक्रम में अल्ताफ रजा कभी श्रोताओं को रंगीन किया तो कभी गमगीन किया. खुशी और गम के नगमों का सिलसिला जारी रहा. पटेल मैदान में जुटी हजारों की भीड़ सुरमयी संध्या में बड़े ही संजीदकी से उनकी गजलों व गीतों के हर लाइन को सुनते रहे. कभी तालियां बजती को कभी पूरा ऑडियेंस पूरी तरह शांत होकर बोल सुनने लग जाते. श्रोताओं का भाव पूरी तरह उनके गजल व गीत के भाव से तारत्यमता बनाये हुये था. कार्यक्रम में हर उम्र के लोग शामिल हुये थे. पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं की संख्या भी बहुत अधिक थी. वहीं उत्साही युवा भी अपने जोश को लगाम लगाकर संगीत में रमे हुये थे.
संबंधित खबर
और खबरें