Samastipur News:रोसड़ा : रोसड़ा जेल से गत 28 मार्च को लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में भेजे गये किशोर थाना क्षेत्र के हिरमिया गांव निवासी भुनेश्वर महतो के पुत्र अमरजीत कुमार की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत के बाद शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. मृतक के माता-पिता, भाई, परिजन आदि शव के निकट माथा पटक-पटक कर दहाड़ मार रहे थे. महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. परिवार वालों की स्थिति काफी खराब थी. काफी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि भी जुटे थे. ग्रामीणों ने युवक का दाह- संस्कार के लिए गंडक नदी किनारे ले गये. घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही. मृतक के पिता ने बाल सुधार गृह के जेलर, कर्मचारी, पुत्र के ससुराल वालों एवं अन्य लोगों पर पुत्र की हत्या के आरोप से संबंधित आवेदन लहेरियासराय आदर्श थाना एवं रोसड़ा थाने को दिया है. इसमें जेल प्रशासन द्वारा पुत्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद मौत हो जाने की बात कही है. जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में मृतक अमरजीत कुमार ने प्रेम विवाह किया था.
संबंधित खबर
और खबरें