Samastipur News:दरभंगा से गोमतीनगर अमृत भारत चलेगी हर शनिवार को

दरभंगा से गोमती नगर लखनऊ नये अमृत भारत ट्रेन के समय सारणी आ गई है. यह ट्रेन दरभंगा से हर शनिवार को दिन के 3 बजे खुलेगी

By Ankur kumar | July 16, 2025 6:42 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : दरभंगा से गोमती नगर लखनऊ नये अमृत भारत ट्रेन के समय सारणी आ गई है. यह ट्रेन दरभंगा से हर शनिवार को दिन के 3 बजे खुलेगी. यह रविवार की सुबह 5:35 में लखनऊ पहुंचेगी. दरभंगा से का रूट रक्सौल होते हुए दिया गया है. दरभंगा पनियहवा, अयोध्या होते हुए या ट्रेन गुजरेगी. 15561/ 62 संख्या के साथ इस ट्रेन को रबाना किया जायेगा. दरभंगा से खुलने के बाद इस ट्रेन का कमर्शियल स्टॉपेज कमतौल, जनकपुर रोड, बैरगनिया, घोड़ा सहन, रक्सौल, सिकटा, नरपतगंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर बस्ती होते हुए गोमतीनगर जायेगी. बताते चलें कि आगामी 18 जुलाई को प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम में इस ट्रेन का उद्घाटन भी सम्मिलित है. विगत दिनों ही रेल मंत्री के आगमन में राजेंद्र नगर नई दिल्ली, लखनऊ से दरभंगा और सहरसा से अमृतसर के बीच में नये अमृत भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version