Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के पतैलिया में ठनका की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई. मृत बुजुर्ग की पहचान पतैलिया निवासी स्व. राम सागर चौरसिया के करीब 60 वर्षीय पुत्र राम उदगार चौरसिया के रूप में की गयी है. घटना के बाद बुजुर्ग के परिजनों में कोहरा मचा हुआ है. बताया जाता है कि रविवार के शाम तेज आंधी और बारिश की चपेट में बुजुर्ग आ गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब बारिश छूटने के बाद लोग उनको ढूंढते हुए खेत पहुंचे. देखा वह मृत थे. ग्रामीणों ने बताया कि वह अपने खेत घूमने गये थे. इसी क्रम में तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई. ठनका गिरा. उसकी चपेट में आकर मौत हो गई. बारिश छूटने पर खोजबीन की तो घटना की जानकारी मिली. स्थानीय मुखिया राज कुमार परिजनों से मिलकर ढांढस बधाने में जुटे थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष एके कश्यप ने बताया कि परिजनों के आवेदन के आधार पर यूडी केस दर्ज किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें