Samastipur News:पेड़ में फंदे से झूलता मिला अज्ञात युवक का शव

नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी रोड नंबर पांच में सड़क किनारे गुरुवार दोपहर फंदे में लटका एक युवक का शव बरामद हुआ

By Ankur kumar | July 25, 2025 6:36 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर: नगर थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी रोड नंबर पांच में सड़क किनारे गुरुवार दोपहर फंदे में लटका एक युवक का शव बरामद हुआ. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित थी. इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक की शिनाख्त नहीं हुई है. घटनास्थल पर आसपास रेल कर्मियों का सरकारी आवास है. लोगाें ने बताया कि दोपहर करीब साढे बारह बजे सड़क किनारे लोगाें ने एक युवक को पेड़ में फंदे से झूलता देखा. जबकि, सुबह तक कोई घटना नहीं हुई थी. आशंका है कि युवक ने खुद ही गले में फंदा लगाकर खुदकशी कर ली है. मृतक के शरीर पर ब्लू रंग का हाफ पैंट है. उसकी उम्र करीब 40 साल बतायी जा रही है. समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हुई थी. नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए 24 घंटे तक शव को पोस्टमार्टम में सुरक्षित रखा जाएगा. इसके उपरांत विधि सम्मत आगे की कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version