Samastipur News: दलसिंहसराय : नगर परिषद कार्यालय परिसर में मंगलवार को आधा दर्जन से अधिक पार्षदों ने अपनी मांगों को लेकर धरना दिया. प्रशासनिक भवन के परिसर में वार्ड पार्षदों ने नप प्रशासन पर पार्षद के साथ सही व्यवहार नहीं करने व नप में अवैध तरीके से कर्मियों की बहाली का आरोप लगाया. वार्ड पार्षद बीरेंद्र झा, पवन कुमार, इमरान शकील, गजेंद्र सिंह, ज्योति कुमार, टुनटुन महतो, राज कुमार पासवान ने अपने आक्रोश का इजहार किया. सूचना पर पहुंचे नप इओ ने सभी से प्रकोष्ठ में चल कर बात करने का अनुरोध किया. लेकिन नाराज पार्षदों का कहना था कि वार्ड 26 के पार्षद पवन कुमार के साथ सम्मानजनक बात करने की जगह अव्यवहारिक तरीके से पेश आने वाले स्वच्छता पदाधिकारी को बुला कर पार्षदों के समक्ष उनसे द्वारा किये व्यवहार के बारे में पूछें कि ऐसा क्यों किया. कार्रवाई की मांग की. वार्डों में नियमित सफाई करने व नप में अवैध तरीके से कर्मियों की बहाली की जांच करने की मांग की. धरना स्थल पर कुछ बातों के लिए पार्षदों व नप के कर्मियों के बीच तीखी बहस व धक्का मुक्की की नौबत आ गई. इसके बाद नप के पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाया. तब जाकर मामला शांत हुआ. उपस्थित पार्षदों का भी कहना था कि इओ के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी वार्ड पार्षदों से सम्मानजनक व्यवहार नहीं करते हैं. पार्षद पवन कुमार ने बताया कि जनहित से जुड़े कार्यों की बात जब वे कार्यालय में स्वच्छता पदाधिकारी से करने आये तो उन्होंने अनुचित व्यवहार किया. देर शाम तक मामले का हल नहीं निकला. जिसके बाद सभी धरना पर बैठ गये. बुधवार को जुलूस निकाल कर पुतला दहन करने व आगे भी आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें