Samastipur News:एएनएम की छात्राओं को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

समस्तीपुर की टीम द्वारा सिंघिया खुर्द स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया.

By GIRIJA NANDAN SHARMA | July 28, 2025 6:42 PM
an image

Samastipur News:समस्तीपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के अंतर्गत लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान समस्तीपुर की टीम द्वारा सिंघिया खुर्द स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज में एक स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया. इस कार्यक्रम में छात्राओं और स्थानीय लोगों को न केवल स्वच्छता के महत्व, कचरे के पृथक्करण और खुले में शौच मुक्त वातावरण के लाभों के बारे में बताया गया, बल्कि उन्हें सिटिजन फीडबैक ऐप के माध्यम से अपना फीडबैक देने की प्रक्रिया भी सिखायी गयी. टीम ने सभी से आग्रह किया कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 में सक्रिय रूप से भाग लें और शीघ्रता से अपना फीडबैक दर्ज करें, जिससे जिले की रैंकिंग बेहतर हो सके. इस अवसर पर जिला समन्वयक हसनैन अनवर, विकास कुमार, निखिल कुमार, राजीव रंजन तथा कॉलेज के निदेशक गणेश सिंह उपस्थित रहे. निदेशक श्री सिंह ने कहा कि यह पहल न केवल संस्थान के विद्यार्थियों को बल्कि पूरे समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने में सहायक होगा. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की टीम ने सभी छात्रों से अपील की कि वे स्वयं स्वच्छता बनाए रखें, अपने परिवार एवं समुदाय को प्रेरित करें. वर्तमान में चल रहे इस सर्वेक्षण के लिए शीघ्र फीडबैक प्रदान कर जिले की प्रगति में योगदान दें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version