Samastipur News:विभूतिपुर : सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रमोहन पासवान ने मतदान केंद्र संख्या 218 के बीएलओ गोपाल ठाकुर से कार्य नहीं करने, पदाधिकारी से बदसलूकी करने एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है. पत्र निर्गत कर बताया गया है कि बीएलओ सुपरवाइजर के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि मतदान केंद्र संख्या 218 के बीएलओ गोपाल ठाकुर द्वारा कार्य में अभिरुचि नहीं ली जा रही है. 4 जुलाई को असक्रिय बीएलओ के सूची में भी नाम था. इनके द्वारा शून्य डाटा अपलोड किया गया. इस संबंध में कारण पूछने पर गैर जिम्मेदारीपूर्वक सरकारी सेवक के मानक के प्रतिकूल व्यवहार करते हुए जबाव दिया गया. साथ ही आपके द्वारा कार्य नहीं करने एवं दूसरे को भी मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य नहीं करने के लिए प्रेरित करने का शिकायत बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा की गयी है. कहा गया है कि आरोपों से संबंधित 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण देना सुनिश्चित करें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें