Samastipur News:डीजे का सामान चुराने के आरोप में गिरफ्तार

अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र रामपुकार महतो व मुरादपुर निवासी दिनेश रजक के पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है.

By PREM KUMAR | April 13, 2025 10:48 PM
feature

Samastipur News:उजियारपुर: अंगारघाट पुलिस ने रोसड़ा थाना के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर पांचोपुर निवासी राम अशीष महतो के पुत्र रामपुकार महतो व मुरादपुर निवासी दिनेश रजक के पुत्र मंतोष कुमार को गिरफ्तार किया है. वहीं मुरियारो गांव के मो. मोनू व राम दयाल चौरसिया के यहां से चोरी हुई डीजे का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर वारिसनगर, खानपुर, शिवाजीनगर तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई अलग-अलग चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया है. जानकारी देते हुए अंगारघाट थाना के पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी के घर व दुकान से डीजे में प्रयुक्त होने वाले लाखों रुपये के हजार वाट वाला आधा दर्जन एम्प्लीफायर बरामद किया है. जबकि इस गिरोह के तीसरे सदस्य को खानपुर पुलिस ने खानपुर में हुई एक घर में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. वहीं इस संबंध में अंगारघाट थानाध्यक्ष दिव्य ज्योति कुमारी ने बताया कि विगत 13 फरवरी की रात मुरियारो निवासी मो मोनू के घर से डीजे का सामान चोरी हुई थी. उसी रात मुरियारो के ही डीजे संचालक रामदयाल चौरसिया के कार्यक्रम स्थल से चोरी हुई 1000 वाट का एप्लीफायर जिसका कीमत करीब 50 हजार से अधिक है, आरोपियों ने चुरा लिया था. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में आधा दर्जन से अधिक सक्रिय सदस्य विभिन्न थाना क्षेत्र का है, जिसकी पहचान कर ली गयी है. उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी.

उजियारपुर थाना का एसपी ने किया औचक निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version