उजियारपुर . प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के वार्डों में लंबे समय से रिक्त पड़े आशा के पद पर चयन की प्रक्रिया जारी है. डढ़िया मुरियारो वार्ड 13 में बुधवार को चयन की प्रक्रिया कोई आवेदन नहीं मिलने के कारण नहीं हो पाया. जबकि भगवानपुर देसुआ में मुखिया के पंचायत में नहीं रहने के कारण चयन नहीं हो सका. वहीं अंगार पंचायत के वार्ड 3, 4 एवं 6 में मुखिया इंदु कुमारी की अध्यक्षता में तीनों वार्डों में आशा चयन की प्रक्रिया संपन्न हो गई. यहां वार्ड संख्या 3 में सुनैना कुमारी, वार्ड संख्या 4 में अजमेरी खातुन व वार्ड संख्या 6 में गुड्डी कुमारी का नियमानुसार चयन किया गया. प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि अन्य पंचायतों में भी आशा चयन के लिए संबंधित पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया गया है. मौके पर बीसीएम पूनम कुमारी, वार्ड सदस्य शमीम मंसूरी, जितेन्द्र पासवान, अजीत कुमार गिरि, पवन कुमार, विद्यानंद कुमार, कृष्ण कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार राय, संजय पार्थ, विश्वनाथ राय सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें