Samastipur News:, हसनपुर : बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के बैनर तले 20 मई से जारी आशा का हड़ताल चौथे दिन शुक्रवार को भी जारी रहा. संघ की अध्यक्षा रीना देवी की अगुवाई में हड़ताल के चौथे दिन आशा ने अस्पताल में होने वाले टीकाकरण कार्य व ओपीडी को बाधित किया. साथ ही क्षेत्र में टीकाकरण को भी नहीं होने दिया. आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए मानदेय वृद्धि सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. संघ के अध्यक्ष ने बताया कि हड़ताल 24 मई तक रहेगा. इसके बाद संघ के निर्णय पर अगली रणनीति बनाई जायेगी. इनकी प्रमुख मांगों में मासिक मानदेय को बढाने, विभिन्न कार्यों के लिए वर्षों पूर्व तय की गई राशि में केंद्र सरकार की ओर से 10 साल में पुनरीक्षण बढ़ोतरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष करने, बकाया भुगतान व लंबित मानदेय भुगतान करने के साथ वर्ष 2023 में हुए समझौते के अनुरूप आशा और आशा फैसिलिटेटर के को सुविधा देने की मांग की. मौके पर रीना देवी, आशा देवी, नीरज रानी, शोभा देवी, बबीता सिन्हा, सावित्री देवी, पार्वती देवी, सुनीता देवी आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें