Samastipur : कल्याणपुर (समस्तीपुर). थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मार्ग के मधुरापुर टारा चौक के समीप गुरुवार को देर शाम एक किशोर को चाकू मार दिया. इससे आक्रोशित परिजनों ने हमला करने वाले किशोर को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को थाने ले गयी. लोगों का बताना है कि दोनों बच्चे एक ही स्कूल में पढ़ते हैं. किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था. इसको लेकर एक किशोर ने जैसे ही उस किशोर को देखा चाकू से हमला कर दिया. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घ घायल को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. चाकू चलाने वाले किशोर को पकड़ कर रखा गया है. 112 की टीम पहले पहुंच कर थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा को सूचना दी. थाना अध्यक्ष व एसआई राहुल कुमार ने आक्रोशित लोगों के चंगुल से निकाल कर पूछताछ के लिए थाने ले गयी है. थाना अध्यक्ष राकेश कुमार का बताना है कि स्कूल में विवाद के बाद इस तरह की घटना हुई है. इसको लेकर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें